कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने प्रशासन निकला बाजार में

Post by: Rohit Nage

इटारसी। कोरोना  कर्फ्यू (Corona curfew) में भी नियमों के विपरीत दुकान खोलकर ग्राहकी करने वाले दुकानदारों पर प्रशासन ने आज चालानी कार्रवाई की और कुछ दुकानदारों को चेतावनी भी दी कि यदि दोबारा इस तरह से कारोबार करते मिले तो दुकानें सील कर दी जाएंगी। प्रभारी तहसीलदार पूनम साहू (Poonam Sahu), टीआई रामस्नेह चौहान (Ramsneh Chauhan)और सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patale)के साथ तीनों विभाग का अमला आज बाजार में घूमा और मिल रही शिकायतों पर दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की। इसके अलावा बाजार में बेवजह घूम रहे लोगों को घर जाने को कहा।
प्रशासन का अमला जवाहर बाजार (Jawahar Bazaar)के अलावा सब्जी मंडी में भी पहुंचा जहां से सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing)के उल्लंघन की सर्वाधिक शिकायतें मिल रही थीं। यहां फालतू बैठे लोगों को समझाईश देकर घर भेजा और फल एवं सब्जी विक्रेताओं को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क (Mask)लगाने का अनुरोध किया। लोगों से भी कहा है कि यदि बहुत आवश्यक हो तो ही अपने घरों से निकलें, क्योंकि कोरोना के सबसे अधिक मरीज इटारसी (Itarsi)में ही मिल रहे हैं। बेवजह घूमने से ही संक्रमण बढ़ रहा है।

व्यापारियों की भी शिकायत

इधर कुछ व्यापारियों ने भी नगर पालिका के अमले पर जबरदस्ती रसीद बनाने का आरोप लगाया है। कोरोना कर्फ्यू में बाजार में केवल उन दुकानों को आधी शटर की अनुमति दी है जो होम डिलेवरी (Home Delivery)करेंगे, लेकिन शिकायत मिल रही है कि लोग दुकान से भी ग्राहकी करने लगे हैं। नियमो के उल्लंघन पर जब चालानी कार्रवाई हो रही है तो दुकानदारों का कहना है कि नगर पालिका के कर्मचारी बेवजह भी जुर्माना करके रसीद काट रहे हैं।

प्रशासन ने दी चेतावनी

लगातार दुकानों से होम डिलेवरी के साथ ही बाजार आने वाले ग्राहकों को भी सामान बेचने की शिकायत मिल रही थी। सोशल मीडिया (Social Media)पर हर रोज किसी न किसी क्षेत्र की शिकायत आने के बाद आज प्रशासन की टीम बाजार में ऐसे लोगों पर नजर रखने निकली तो कुछ जगह शिकायत सही पायी गयी। टीआई आरएस चौहान ने चेतावनी है कि यदि दुकानदार अब दोबारा करते ऐसा करते मिले तो उनकी दुकान को सील किया जाएगा।

इटारसी में सर्वाधिक मामले

सीएमओ हेमेश्वरी पटले ने कहा कि कोरोना के सर्वाधिक मामले इटारसी में ही निकल रहे हैं। इसको देखते हुए जनता से कोरोना कर्फ्यू का पालन करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बहुत जरूरी हो तो ही घर से निकलें। तहसीलदार पूनम साहू ने कहा कि थोड़े भी लक्षण दिखने पर कोविड टेस्ट कराएं, मरीजों को भर्ती करने की पर्याप्त व्यवस्था है। पवारखेड़ा (Pawarkheda)में भी कोविड केअर सेंटर (covid Care Center)शुरू हो गया है। अभी वहां 12 मरीज भर्ती और स्वस्थ हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!