इटारसी। कोरोना कफ्र्यू (Corona Curfew) में होम डिलेवरी की अनुमति मिलने के बावजूद नगर पालिका कर्मचारियों पर अनावश्यक परेशान करने का आरोप लगाकर किराना व्यापारियों ने होम डिलेवरी बंद कर दी है। पिछले तीन दिनों से यह काम बंद है। आज भी बंद में शामिल तीनों संगठनों ने आगे भी होम डिलीवरी न करने की घोषणा की है।
तीन संगठन एफएमसीजी एसोसिएशन, फुटकर किराना एसोसिएशन और किराना व्यापार महासंघ ने कहा कि अभी तक व्यापारियों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है, अत: अगली सूचना तक बंद जारी रहेगा। संगठन के कैलाश नवलानी ने कहा कि सोमवार को भी थोक व फुटकर किराना बाजार पूर्णता बंद रहेगा होम डिलीवरी भी बंद रहेगी। उन्होंने कहा कि सभी व्यापारी सहयोग करें।