138 ने जीती कोरोना से जंग, 194 नये केस मिले

Post by: Poonam Soni

इटारसी। बुधवार को 138 मरीजों ने कोरोना से जंग जीतकर घर वापसी की है, जबकि 194 नये केस मिले हैं।
होशंगाबाद जिले में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जिले के लिए अच्छी खबर है कि आज कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ होने पर 138 मरीजों को डिस्चार्ज किया है। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए लगातार विशेष प्रयास किए जा रहें है। दवाइयां, बेड्स ऑक्सीजन आदि आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति एवं उपलब्धता की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है,जिसके अच्छे परिणाम अब दिखाई देने लगे हैं।

यहां इतनी घर वापसी
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 21 अप्रैल 2021 को कोरोना बीमारी से स्वस्थ होकर होम आइसोलेशन एवं संस्थाओं से डिस्चार्ज हुए 138 मरीजों में होशंगाबाद से 31, इटारसी से 21, बनखेड़ी से 16, पिपरिया से 19, सिवनीमालवा से 12, डोलरिया से 02, सोहागपुर से 17, केसला से 06,बाबई से 14, सिवनीमालवा से 12, एवं भोपाल से 01 मरीजों को शासन की गाईडलाइन के अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया। डिस्चार्ज किये गये व्यक्तियों को एसएमएस (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटाईजर का प्रयोग) का पालन करने की सलाह दी गई।

यहां इतने नये पॉजिटिव
आज बुधवार को कुल कोरोना पॉजिटिव 194 केस हैं जिनमें होशंगाबाद में 93, इटारसी में 34, सिवनीमालवा में 05, सोहागपुर में 08, पिपरिया में 08, बनखेड़ी में 18, केसला में 18 और बाबई में 10 हंै।

Leave a Comment

error: Content is protected !!