राठी अस्पताल के लिए लिखे पत्र पर आया सकारात्मक जवाब

Post by: Poonam Soni

इटारसी। श्री गंगाधर बंसीलाल राठी चैरिटेबल ट्रस्ट (Shri Gangadhar Bansilal Rathi Charitable Trust) अब राठी अस्पताल को पुन: प्रारंभ करने का प्रयास कर रहा है। कुछ व्यवहारिक कठिनाईयों के कारण इसमें देरी हो रही है। लेकिन, शीघ्र ही इनको दूर किया जाएगा और आवश्यक सुविधाओं के साथ राठी अस्पताल शहर की सेवा में संचालित किया जाएगा। यह आश्वासन शहर के पत्रकार मुकेश गांधी को ट्रस्ट के ट्रस्टी नवल राठी ने उनके लिखे पत्र के जवाब में दिये।
उल्लेखनीय है कि मुकेश गांधी ने वाट्सअप के माध्यम से नवल राठी को राठी हॉस्पिटल (Rathi Hospital) को पुन: प्रारंभ करने संबंधी सुझाव देकर शहरहित में इसकी महती जरूरत बतायी थी। इसी पत्र के जवाब में उनको यह सकारात्मक आश्वासन मिला है। श्री राठी ने लिखा है कि आपने राठी हॉस्पिटल को पुन: प्रारंभ करने हेतु आग्रह किया। राठी परिवार इस दिशा में पिछले कुछ समय से प्रयासरत है, कुछ व्यावहारिक कठिनाइयां हैं, उन्हें शीघ्र दूर कर पुन: इटारसी नगर के लिए आवश्यक सुविधाओं के साथ हनुमान बाबा की कृपा, गुरुदेव के आशीर्वाद व आप सभी के सहयोग से प्रारंभ करेंगे। उन्होंने राठी परिवार के अशोक, नरेन्द्र राठी चेन्नई, मेघराज, गोविन्द, अनिल, विजय राठी इटारसी की ओर से समस्त नगर का आभार माना।
वरिष्ठ पत्रकार चंद्रकांत अग्रवाल (Chandrakant Agarwal) ने भी कहा कि राठी हॉस्पिटल को लेकर शहर को आपसे बहुत अपेक्षायें हैं। कोरोना के इस आपदा काल ने शहर को बुरी तरह झकझोर दिया है। शहर में पीडि़त मानवता कराह रही है, सिसक रही है। ऐसे वक्त लोगों को राठी चेरिटेबल हॉस्पिटल की कमी अखरना, याद आना, स्वाभाविक भी है। खासकर शहर के उन लोगों को जिन्होंने राठी हॉस्पिटल का प्रेरणाप्रद, पीडि़त मानवता के प्रति समर्पित आगाज़ देखा है। मेरे इकलौते बेटे का जन्म भी राठी हॉस्पिटल में ही हुआ था। उन्होंने भी नवल राठी के लिए लिखा कि आपके परिवार से बुजुर्गों के जमाने के घनिष्ठ, पारिवारिक संबंध हैं, अत: मैं भी यही चाहता हूं कि राठी हॉस्पिटल पुन: अपने पुराने गौरव के साथ वापसी करे। आप चाहेंगे तो मैं ही नहीं शहर के कई अन्य समाजसेवी भी आपके साथ खड़े दिखेंगे आपको, तन, मन, धन से समर्पण के भाव से। मेरी कल अनिल से भी लंबी बात हुई है, मैं जानता हूं कि आप कितनी गंभीरता से इसको प्रारंभ करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, जिनमें स्थायी योग्य डॉक्टर्स की खोज प्रमुख है। आपके वे प्रयास जल्द सफल हों।

Leave a Comment

error: Content is protected !!