इटारसी। मध्यप्रदेश शासन (Government of Madhya Pradesh) महिला एवं बाल विकास विभाग (Department of Women and Child Development) के अंतर्गत मुस्कान बालिका गृह (Muskan Balika Grih) में बालिकाओं में छिपी रचनात्मक प्रतिभाओं को खोजने और निखारने गायन, वादन, नृत्य, चित्रकारी क्षेत्र में ख्याति प्राप्त एवं प्रशिक्षित गुरु के सहयोग से प्रतिभा खोज हेतु 6 दिवसीय सत्र का आयोजन किया जा रहा है।
इस दौरान भोपाल (Bhopal) की संस्था कलाकार आर्ट गैलरी (Kalakar Art Gallery) के आर्टिस्ट (Artist) पवन कुमार वर्मा बच्चों में छिपी चित्रकारी प्रतिभा एवं भोपाल की ही अन्य संस्था नटराज एकेडमी (Natraj Academy) के गुरु भगवान सिंह ठाकुर द्वारा बच्चों में छिपी हुई नृत्य प्रतिभा को पहचानने एवं निखारने के लिए 1 दिवसीय कैंप का आयोजन किया।
मुस्कान बालिका गृह के संचालक मनीष ठाकुर ने इस अवसर पर इटारसी नगर के समाजसेवियों एवं गायन, वादन, नृत्य, नाट्य मंचन, चित्रकला, आर्ट एवं क्राफ्ट आदि क्षेत्र के गुरुओं को संस्था में रह रही बालिकाओं में प्रतिभा खोज एवं प्रतिभा निखार हेतु आमंत्रित करते हुए कहा कि समाज की इन उपेक्षित बालिकाओं एवं हासिए पर चल रहे इन बच्चों को पढ़ाई के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी बढऩे के पर्याप्त अवसर मिलने चाहिए और यह केवल समाज के प्रबुद्ध वर्ग एवं कला के क्षेत्र में समर्पित गुरुओं के द्वारा ही संभव हो सकता है। उन्होंने नगर के प्रबुद्ध वर्ग एवं इन गुरुओं को से आह्वान किया है कि वे संस्था में रह रही इन बालिकाओं की प्रतिभाओं को निखारने हेतु अपना अमूल्य योगदान दें।