रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

गरीबों पर अत्याचार के खिलाफ लड़ेगी आदिवासी सेवा समिति

इटारसी। आज आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर ने निर्णय लिया है कि गरीबों की मदद की जाएगी, गरीबों पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ाई लड़ी जाएगी। गरीबों पर दर्ज मामलों में सबसे अधिक कोर्ट के चक्कर काटते हैं, उनकी मदद को समिति आगे आएगी।

बड़ा देव की आरती के बाद हुई बैठक में सेक्टर प्रभारी एवं ब्लाक प्रभारी सिवनी मालवा से सुरेश उईके और केसला से रामविलास उईके को नियुक्त किया है। इसके साथ ही विधानसभा सिवनी मालवा आदिवासी को आदिवासी के लिए आरक्षित करने की मांग आदि भी बैठक में आयी। समिति ने बहुत जल्द समिति में बदलाव के संकेत भी दिये हैं। संरक्षक सुरेंद्र कुमार धुर्वे ने बताया कि बहुत जल्द समिति में नये अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी।

बैठक में समिति संरक्षक सुरेंद्र कुमार धुर्वे, आदिवासी छात्र संगठन सचिव आकाश कुशराम, अध्यक्ष बलदेव तेकाम, उपाध्यक्ष मन्नालाल, सचिव जितेंद्र इवने, बृजलाल उईके, सलाहकार जगदीश काकोडिय़ा, विजय सल्लाम, सरवन सिंह मवासे, चतर सिंह कास्दे, नर्मदा प्रसाद नागले, बंसीलाल मर्सकोले, विनोद वारिवा सहित अन्य महिला पुरुष उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News