अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल को सीएम ने दिया आश्वासन
इटारसी। मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद (Madhya Pradesh State Advocates Council) के वाइस चेयरमेन (Vice Chairman) एवं जिला अधिवक्ता संघ जबलपुर के अध्यक्ष आरके सिंह सैनी (District Advocates Association Jabalpur President RK Singh Saini) के साथ अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) से मुलाकात करके अधिवक्ता महापंचायत में किये वायदों को याद दिलाया।
इटारसी (Itarsi) में रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर जबलपुर लौटते समय स्थानीय अधिवक्ता नोटरी विनोद चौहान (Jabalpur Vinod Chauhan), मनोहर प्रजापति (Manohar Prajapati), रोहित बाजपेयी (Rohit Bajpai), जलज दुबे (Jalaj Dubey), पंकज पटेल (Pankaj Patel), आकाश मालपानी (Akash Malpani), श्रेयांशु चौधरी प्रजापति (Shreyanshu Chowdhary Prajapati) ने उनका स्वागत किया और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
श्री सैनी ने बताया कि मुख्यमंत्री से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट, मृत्यु दावा 1 लाख से ढाई लाख करने एवं नये अधिवक्ता को 12 हजार रुपए की जगह 25 हजार रुपए देने, मध्यप्रदेश स्टेट कौंसिल की नयी बिल्डिंग को बनाने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें मुख्यमंत्री ने मृत्यु दावा 1 लाख से ढाई लाख करने एवं नये अधिवक्ताओं को मिलने वाली 12 हजार रुपए की राशि बढ़ाकर 25 हजार करने तथा बीमारी में अभी तक 1 लाख रुपए मिलता था, उसे बढ़ाकर 5 लाख रुपए करने, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के संबंध में गंभीरता से विचार कर इसे लागू करने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री ने स्टेट बार कौंसिल की नयी बिल्डिंग बनाने के संबंध में भी आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मांगें शीघ्र ही पूरी की जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना के कारण कुछ देरी जरूर हुई है, लेकिन जो आश्वासन उन्होंने पूर्व में दिये हैं, उन्हें शीघ्र ही पूरा किया जाएगा। उन्होंने अपनी निज सचिव को शीघ्र ही महापंचायत बुलाने के निर्देश भी दिये।
प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष प्रेमसिंह भदौरिया, स्टेट बार कौंसिल के वाइस चेयनमेन एवं जिला अधिवक्ता संघ जबलपुर के अध्यक्ष आरके सिंह सैनी, डॉ. विजय चौधरी, जितेन्द्र शर्मा, राजेश पांडेय, राजेश शुक्ला, मंगेश खड़से, अभिषेक ठाकुर आदि अधिवक्ता शामिल रहे।