अधिवक्ता अनंत तिवारी एवं सतीश तिवारी विधिक सेवा प्राधिकरण के चीफ लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल बने

नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर (Madhya Pradesh State Legal Services Authority Jabalpur) के सचिव द्वारा नालसा लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम मोडिफाइड स्कीम 2022 के अंतर्गत संविदा आधार पर चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल एवं असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल के पदो हेतु चयन समिति द्वारा 6 अधिवक्ताओं को चयनित किया गया है।

जिसमें चीफ लीगल एड डिफेंस काउसिंल के पद पर सतीश तिवारी, डिप्टी लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल के पद पर अनंत तिवारी एवं पंकज तिवारी, असिस्टेंट लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल के पद पर मंगल सिंह, पंखुरी बाराडिय़ा, एवं अनंत तिवारी को नियुक्त किया है।

अधिवक्ताओं की नियुक्ति पर अधिवक्ता एसएस ठाकुर, रमन पालीवाल, अजीत रघुवंशी, प्रदीप चौबे, केके थापक, मनोज जराठे, अनिल कानवा, मोहन यादव, ब्रजेश शर्मा, योगेश पटेल, अनूप तोमर, सरदार लौवंशी, आशीष बिजौरिया, आशीष तिवारी, मनीष तिवारी, दीपक अग्रवाल, महेन्द्र चौरे, योगेन्द्र पाल, चंदन साहा, तरूण पाण्डेय अभिषेक तिवारी, राजेन्द्र सगर,  माधव हर्णे, कुमार साहब पटेल, विश्वास सोनी, अजय तिवारी, रितेश गौर सहित अनेक अधिवक्ताओं ने बधाईयां दी हैं।

Royal
CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!