तीन दिन बाद तवा बांध के सभी गेट आज सुबह बंद

तीन दिन बाद तवा बांध के सभी गेट आज सुबह बंद

इटारसी। तवा बांध (Tawa Dam) के सभी पांच गेट बंद कर दिये हैं। शनिवार को दोपहर 12:30 बजे जलस्तर बढऩे और बारिश के संकेत देखकर बांध के कुल 13 में से पांच गेट 8-8 फीट तक खोले गये थे। आज सुबह 6 बजे बांध के सभी गेट बंद कर दिये। बांध के गेट लगातार 66 घंटे खुले रहे और बांध का जलस्तर 1166.30 होने पर बंद कर दिये।

रविवार को पांच गेट की ऊंचाई घटाकर चार फीट कर दी गई थी। इसके बाद गेट की संख्या तीन कर दी और ऊंचाई चार फीट रही। बारिश कमजोर होने के बाद तवा में पानी की आवक कम होने से आज सुबह 6 बजे सभी पांच गेट बंद हो गये हैं। सिर्फ एचईजी पॉवर हाउस (HEG Power House) को 38 सौ क्यूसेक (Cusec) पानी दिया जा रहा है।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!