कृषि मंडी (farmers markets) बंद नहीं होंगी, स्मार्ट बनेंगी : कमल पटेल

कृषि मंडी (farmers markets) बंद नहीं होंगी, स्मार्ट बनेंगी : कमल पटेल

इटारसी। मप्र के कृषि मंत्री (Minister of Agriculture)कमल पटेल (Kamal Patel)ने कहा है कि कृषि उपज मंडी बंद नहीं होंगी बल्कि उनको स्मार्ट (Smart)बनाया जाएगा। मंडियों में किसानों को कृषि (Agriculture) से संबंधित जरूरतों का सामान मिलेगा और उसे धोखाधड़ी से बचाया जा सकेगा। श्री पटेल यहां प्लेटिनम रिसोर्ट (Platinum Resort)में भाजपा (B J P)के अभ्यास वर्ग में शामिल होने के लिए आए हुए थे। यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बात की। श्री पटेल ने कहा कि वे कृषि मंत्री होने के नाते आश्वस्त करना चाहते हैं कि न तो मंडियां बंद होंगी और ना ही समर्थन मूल्य (support price) बंद होगा।
श्री पटेल ने कहा कि पंजाब (Punjab) में किसान (Farmer)आंदोलन नहीं कर रहा है, उनको बिचौलिये और दलाल भड़काकर आंदोलन करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसान नाराज होता तो भाजपा मप्र में उपचुनाव (By-election)और बिहार(Bihar) के चुनाव में नहीं जीतते। मीडिया (Media) से बातचीत करते हुए कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि किसानों को भड़काया जा रहा है कि मंडियां बंद हो जाएंगी। श्री पटेल ने कहा कि हम तो कृषि मंडियों को स्मार्ट मंडी बना रहे हैं जहां किसानों को खाद (Compost), बीज (seed), डीजल (diesel), दवा (Medicine) मिलेगी। किसानों को यहां से गुणवत्तापूर्ण सामग्री मिलेगी और वह नकली बीज और दवा से बच सकेगा जिससे उसकी आय दो से तीन गुना बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि देशभर में कहीं आंदोलन नहीं हो रहा है, केवल पंजाब के किसान को भड़काकर कांग्रेस (Congress)अपनी राजनीति चमकाना चाहती है, जो नहीं होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi,)ने गांव, गरीब और किसानों के लिए काफी काम किया है। अब तक किसान मेहनत करता था और बिचौलिऐ कमाते थे, अब ऐसा नहीं होगा। किसानों को अपनी उपज की ग्रेडिंग (Grading)की ट्रेनिंग (Training) देंगे, तकनीकि प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा देश के लिए राजनीति करती है। अभ्यास वर्ग में कार्यकर्ताओं को आमजन को शासकीय योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए तैयार किया जा रहा है। गांव में जाति प्रमाण पत्र, शासकीय पेंशन योजना जैसी कई योजनाओं की जानकारी कार्यकर्ता घर-घर जाकर देंगे। सर्वे (Survey)होगा और गरीब, असहाय लोगों को उनके घर पर ही मदद की जाएगी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!