अक्षत का नेशनल फुटबाल के लिए मप्र की टीम में चयन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब (Railway Boys Football Club) न्यू यार्ड (New Yard) इटारसी (Itarsi) के खिलाड़ी डीपी दुबे मेमोरियल स्कूल नया यार्ड(DP Dubey Memorial School New Yard) कक्षा बारहवीं के छात्र अक्षत तिवारी (Akshat Tiwari) पुत्र प्रीतम तिवारी (Pritam Tiwari) का चयन अंडर-19 स्कूल की राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता (National Football Championship) में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की टीम से हुआ है। यह टीम जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने जाएगी जो 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक होगी। राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए कोचिंग कैंप (Coaching Camp) मुरैना (Morena) में लगेगा।

अक्षत तिवारी के चयन पर अश्वनी मालवीय जितेन्द्र ओझा, अनिल मिहानी, तरुण पोपली, दीपक परदेसी, गुरमुख सैनी, गुड्डन पांडे, राकेश मसीह, अंकुश मसीह, गोलू देवेंद्र खाड़े, रविंद्र चौधरी, धनपाल, योगेश लाला, राम कृष्ण पंकज, उमेश निगम तथा कोच कृष्णा साहू, फिरोज खान, चिन्ना, सुदीप्त, राकेश पांडेय, टक्कू इटारसी के सभी क्लब ने हार्दिक बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Comment

error: Content is protected !!