इटारसी। आर्डनेंस फैक्ट्री में बम की सूचना के बाद संपूर्ण परिसर अलर्ट पर है। पुलिस ने देर रात मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार एक कॉल के जरिए आर्डनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, इसके बाद से संपूर्ण परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
सूचना के बाद प्रबंध ने तत्काल एसपी और ओएफ के आला अधिकारियो को इसकी सूचना दी थी। आर्डनेंस फैक्ट्री परिसर के भीतर पुलिस का भारी भरकम स्टाफ बम स्क्वाड, स्वान दल को लेकर जांच के लिए पहुंचा। लगातार दूसरे दिन भी जांच जारी है, लेकिन फिलहाल जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है। मामले को लेकर पथरोटा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पथरोटा थाना प्रभारी संजीव पवार का कहना है कि गुरुवार को परिसर के ज्यादातर इलाके की सर्चिंग कर ली गई है। मामले की गंभीरता को लेकर अभी सर्चिंग जारी रहेगी।