इटारसी। नर्मदापुरम पिकल बॉल संगठन द्वारा 16, 17 और 18 जनवरी को एलजी कॉलोनी स्थित पिकल बॉल ग्राउंड पर एक विशेष प्रशिक्षण कैंप आयोजित किया जा रहा है। इस कैंप की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें ऑल इंडिया पिकल बॉल संगठन के मुख्य कोच भूपेंद्र पोल खिलाडिय़ों को प्रशिक्षित करेंगे।
15 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए संगठन द्वारा पेडल और बॉल मुफ्त उपलब्ध कराए जाएंगे। कैंप प्रतिदिन शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक आयोजित होगा। कैंप में भाग लेने के लिए 300 रुपए का रजिस्ट्रेशन शुल्क निर्धारित किया गया है। संगठन के संरक्षक दिनेश गोठी के अनुसार, इस कैंप का मुख्य उद्देश्य स्थानीय खिलाडिय़ों को इस उभरते खेल के प्रति जागरूक करना और उन्हें तकनीकी रूप से सशक्त बनाना है।
कैंप की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में संगठन के अध्यक्ष सतेंद्र पाल सिंह जग्गी, उपाध्यक्ष गोल्डी मोलासरिया, विपिन चांडक, विकास जुनेजा, अंशु मिश्रा, सचिव अजय दवे, सह-सचिव हिमांशु सोनी, तरुण रायचंदानी और कोषाध्यक्ष वरुण जजवानी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।








