इटारसी। अखिल विश्व गायत्री परिवार ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन पूरे जिले में किया। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला प्रभारी चंद्र मोहन गौर ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के द्वारा यह परीक्षा पूरे देश में की जाती है।
नर्मदापुरम जिले के लगभग 280 विद्यालयों एवं 7 महाविद्यालयों के 13,500 विद्यार्थियों ने भाग ले लिया। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण परीक्षा होती है इस परीक्षा में। उन्हें भारतीय संस्कृति, भारतीय इतिहास, अध्यात्म, धर्म,विज्ञान,खेल एवं अन्य सामान ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते है।
परीक्षा कक्षा पांच से कक्षा 12 तक एवं महाविद्यालय स्तर पर होती है। प्रत्येक कक्षा में प्रथम तीन विद्यार्थियों को तहसील स्तर, जिला स्तर, राज्यस्तर पर पुरस्कृत किया जाता है।