रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

अम्युनेशन फैक्ट्री खड़की पुणे ने अपने नाम किया मिल फुटबाल का खिताब

इटारसी। आयुध निर्माणी इटारसी (Ordnance Factory Itarsi) में चल रहे प्रथम वार्षिक मिल फुटबॉल चैंपियनशिप (Football Championship) के खिताबी मुकाबले में अम्युनिशन फैक्ट्री खड़की पुणे (Ammunition Factory Khadki Pune) (महाराष्ट्र) ने खिताब अपने नाम किया। समापन सत्र के मुख्य अतिथि आलोक कुमार अग्रवाल (Alok Kumar Aggarwal) महाप्रबंधक आयुध निर्माणी इटारसी एवं अध्यक्ष आयुध निर्माणी स्पोर्ट्स कमेटी (Ordnance Factory Sports Committee) ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

तीसरी पोजीशन के लिए पहला मुकाबला आयुध निर्माणी इटारसी और आयुध निर्माणी खमरिया जबलपुर (Ordnance Factory Khamaria Jabalpur) के मध्य खेला गया जिसमें आयुध निर्माणी इटारसी ने तीन -दो से मैच जीत कर चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया। खिताबी भिड़ंत के लिए आयुध निर्माणी बोलांगीर तथा अम्युनिशन फैक्ट्री खड़की पुणे के बीच मुकाबला हुआ। दोनों हाफ में टीमों ने भरसक प्रयास किया, लेकिन कोई भी गोल करने में सफल नहीं हो सके। कई बार गोल पोस्ट के पास रोमांच बना लेकिन वह गोल में परिवर्तित नहीं हो सका। पेनल्टी शूटआउट द्वारा मैच का निर्णय में अम्युनिशन फैक्ट्री खड़की ने तीन गोल किए तथा आयुध निर्माणी बोलांगीर सिर्फ एक ही गोल कर पाई। इस प्रकार अम्युनिशन फैक्ट्री खड़की पुणे ने यह खिताब अपने नाम किया।

पुरस्कार वितरण में खिलाडिय़ों को विशेष पुरस्कार दिया। बेस्ट स्कोरर मुकेश कुमार आयुध निर्माणी खमरिया, बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार प्रवीण तंवर आयुध निर्माणी इटारसी, बेस्ट डिफेंडर का पुरस्कार आर सोरेन आयुध निर्माणी बोलांगीर, बेस्ट फॉरवर्ड का पुरस्कार नोबेल एफ को अम्युनेशन फैक्ट्री खड़की, बेस्ट इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट संतोष आयुध निर्माणी इटारसी और मैच ऑफ द मैच का पुरस्कार मेल्विन अम्मूनिशन फैक्ट्री खड़की को प्रदान किया गया। संपूर्ण चैंपियनशिप में मैच रेफरी के रूप में डालचंद राज, सुदीप्ता चक्रवर्ती, आशीष डेविड, कमल ठाकुर, चिन्ना राव, पवन उसरेठे, सौभाग्य दुबे ने भूमिका निभाई। मैच कमिश्नर के रूप में दीपक परदेसी जो कि जिला फुटबाल संघ के जनरल सैक्रेटरी हैं, ने विशेष भूमिका निभाते हुए संपूर्ण टूर्नामेंट को संपन्न कराया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News