इटारसी। श्री बूढ़ी माता मंदिर मालवीयगंज में इस वर्ष 10 नवंबर दिन रविवार को आंवला नवमी को अन्नकूट का आयोजन होने जा रहा है। अन्नकूट शाम 7 बजे आरती के बार प्रारंभ होगा। मंदिर समिति के सचिव जगदीश मालवीय ने शहर की समस्त धर्मप्रेमी जनता से अनुरोध किया है कि अन्नकूट उत्सव में पधारकर प्रसाद ग्रहण करें।
उन्होंने बताया कि यह आयोजन प्रतिवर्ष श्री श्री बूढ़ी माता के भक्तों द्वारा श्री बूढ़ी माता समिति के सहयोग से किया जाता है। प्रतिवर्ष हजारों को संख्या में श्रद्धालु अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण करने पहुंचते हैं। महिलाओं और पुरुषों की प्रसाद लेने की लाइन अलग अलग होती है।
अन्नकूट की व्यवस्था में दर्जनों श्रद्धालु अपनी सेवाएं इस आयोजन को सफल बनाने में देते है। श्रद्धालुओं के लिये अन्नकूट का प्रसाद पूरी तरह निशुल्क होता है। शहर की समस्त धर्मप्रेमी जनता से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण कर पुण्यलाभ अर्जित करें।