इटारसी। श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लक्कडग़ंज समिति के तत्वावधान में रविवार 19 नवंबर को हर वर्ष की तरह अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। अन्नकूट महोत्सव में प्रसाद वितरण शाम 6:30 से रात 9:30 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने नगर की जनता से अन्नकूट महोत्सव में प्रसाद ग्रहण करने आने का अनुरोध किया है।