इटारसी । श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (Shri Rashtriya Rajput Karni Sena) क्षत्राणी ईकाई की वार्षिक बैठक इंदौर में शिवालय होटल में प्रदेश प्रभारी श्रीमति ममता जितेंद्र सिंह सोलंकी (जीजा होकम) (Smt. Mamta Jitendra Solanki) की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में कई बिन्दुओं पर चर्चा की गई ।
वार्षिक बैठक में नर्मदापुरम संभाग से प्रदेश महामंत्री सुष्मिता राजपूत, संभाग प्रभारी आशा सोलंकी, सह प्रभारी गोरी तोमर, कार्यकारिणी अध्यक्ष संगीता राजपूत, प्रवक्ता संध्या परिहार, पिपरिया तहसील कार्यकारिणी अध्यक्ष माया राजपूत, नगर अध्यक्ष सीता राजपूत, इटारसी तहसील मीडिया प्रभारी बाईसा रिचा राजपूत और ग्रामीण प्रभारी गीता ठाकुर ने शिरकत की।