मिडघाट पर ट्रेन से टकराए एक और बाघ शावक की मौत

Rohit Nage

Updated on:

  • भोपाल के वन विहार में उपचार के दौरान हुई मौत
  • वन-विहार में विगत 15 दिनों से चल रहा था इलाज
  • उपचाररत दूसरे बाघ शावक की हालत भी है नाजुक

भोपाल/इटारसी। 15 जुलाई को मिडघाट सेक्शन (Midghat Section) में ट्रेन की चपेट में आने एक बाघ शावक (Bagh Cub) की मौत, दो गंभीर रूप से घायल हुए थे। घायल बाघ शावकों का वन विहार भोपाल (Van Vihar Bhopal) में उपचार चल रहा था। इनमें से एक की और मौत हो गयी, जबकि दूसरे की हालत भी गंभीर बनी हुई है। भोपाल-इटारसी रेलखंड (Bhopal-Itarsi Railway Section) पर मिडघाट के पहाड़ी नाला पर ट्रेन की चपेट में आए तीन बाघ के शावकों में से एक की मौत मौके पर ही हो गयी थी जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए थे। वन विभाग की रेस्यू टीम द्वारा रेलवे द्वारा भेजी गई विशेष ट्रेन से दूसरे दिन उनको उपचार के लिए वन विहार भोपाल ले जाया गया था। 15 दिन इलाज के एक और बाघ शावक की मौत हो गई है। वन विहार नेशनल पार्क ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बाघ शावक की मौत की पुष्टि की है।

प्रेस विज्ञप्ति में उल्लेख है कि ट्रेन दुर्घटना में अत्यंत गंभीर रूप से घायल दो बाघ शावकों को 16 जुलाई 2024 को मिडघाट रेल्वे लाईन बुधनी से रेस्क्यू कर वन विहार राष्ट्रीय उद्यान लाया गया था। उक्त दोनों बाघ शावकों में से एक बाघ शावक जो कि रेस्क्यू दिन से ही भोजन नहीं ले रहा था, उसकी 30 जुलाई 2024 को प्रात: मृत्यु हो गई। दोनों बाघ शावकों का वन्यप्राणी चिकित्सक एवं अन्य चिकित्सक दल ने 17 जुलाई 2024 को विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण एवं एक्सरे किया था। वन विहार के वन्यप्राणी चिकित्सक द्वारा विषय विशेषज्ञों से परामर्श कर सतत उपचार किया जा रहा था। दूसरे घायल बाघ शावक की स्थिति भी नाजुक बनी हुई है। हालांकि वह अल्प मात्रा में भोजन ले रहा है एवं उसको सतत निगरानी में रखा जाकर उपचार जारी है। परन्तु उसका भी पिछला हिस्सा काम नहीं कर रहा है एवं उसकी स्थिति में भी वांछित सुधार परिलक्षित नहीं हो रहा है।

मृत बाघ शावक का पोस्टमार्टम डॉ अतुल गुप्ता (Dr. Atul Gupta), वन्यप्राणी चिकित्सक वन विहार राष्ट्रीय उद्यान, डॉ रजत कुलकर्णी (Dr. Rajat Kulkarni) वाईल्ड लाईफ एसओएस वन विहार एवं डॉ प्रशात देशमुख (Dr. Prashat Deshmukh), वाईल्डलाईफ कजर्वेशन ट्रस्ट द्वारा सयुक्त रूप से किया गया। पोस्टमार्टम उपरात मृत बाघ शावक का वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में वरिष्ठ अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों के समक्ष नियमानुसार दाह संस्कार कर दिया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!