अनुभा शुक्ला सीबीएसई 12 वीं में रही अव्वल

Post by: Rohit Nage

सोहागपुर। सीबीएसई (CBSE) 12 वी की परीक्षा का परिणाम शक्रवार को घोषित किया गया। स्थानीय सेंट पैट्रिक स्कूल (St. Patrick’s School) की छात्रा कुमारी अनुभा शुक्ला पुत्री राजीव शुक्ला ने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नगर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
गौरतलब है कि अनुभा शुक्ला एजीपी (AGP) राजीव शुक्ला एवं शिक्षिका अंजना शुक्ला की बेटी हैं। अनुभा की इस उपलब्धि पर शाला प्राचार्य पी सोसाई एवं स्टाफ सदस्यों सहित शुभचिंतकों ने बधाई दी है। बता दें कि अनुभा की बहन अनुश्री शुक्ला ने विगत वर्ष नीट परीक्षा (NEET Exam) में क्वालीफाई (Qualifying) किया था। अनुश्री वर्तमान में महात्मा गांधी शासकीय मेडिकल कॉलेज इंदौर की छात्रा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!