इटारसी। अवैध खानपान की रोकथाम के लिए रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर समय-समय पर अभियानों के बावजूद अवैध वेंडर्स (Illegal Vendors) या अनाधिकृत रूप से बिकने वाली सामग्री पर प्रभावी रोक नहीं लग पा रही है। जांच या निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं दुरुस्त कर लेने वाले अवैध खानपान के कारोबारी कुछ समय बाद पुन: ऐसी ही गतिविधि में लिप्त हो जाते हैं।
आज आकस्मिक जांच में रेलवे (Railway) की कमर्शियल टीम (Commercial Team) ने अनाधिकृत कंपनियों का मिनरल वाटर (Mineral Water) का बड़ा स्टाक बरामद किया। आज रेलवे स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधक देवेंद्र सिंह चौहान (Devendra Singh Chauhan) एवं मंडल वाणिज्य निरीक्षक ने आकस्मिक जांच की। इस दौरान टीम ने प्लेटफार्म (Platform) पर बिक रहे अनाधिकृत मिनरल वाटर का बड़ा स्टॉक बरामद किया।
यहां बिकने के लिए अधिकृत रेल नीर (Rail Neer) के अलावा अन्य कई कंपनियों का पानी बिक रहा था। टीम ने अपनी कार्रवाई के दौरान प्लेटफार्म से आठ पेटी से ज्यादा अनाधिकृत रूप से बिक रही पानी की बोतलें बरामद की हैं।