MP Ration card Online Form : राशन कार्ड कैसे बनवाएं जानें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो प्रक्रिया

Post by: Aakash Katare

Updated on:

MP Ration card Online Form

मध्‍यप्रदेश राशन कार्ड 2023 (MP Ration card Online Form)

MP Ration card Online Form : राशन कार्ड (Ration card) गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन कर रहें लोगों के लिए यह बहुत ही जरूरी होता है। राशन कार्ड के माध्‍यम से नागरिक विभिन्‍न प्रकार की सरकारी योजना के साथ स्कूल कॉलेजों में मिलने वाली छात्रवृति का लाभ, व अन्‍य लाभ प्राप्‍त कर सकते है। राशन कार्ड 3 प्रकार के होते हैं जो नागरिकों के आय के आधार पर बनाये जाते हैं।    

मध्यप्रदेश सरकार ने राशन कार्ड (Ration card) बनाने के लिए नागरिको को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई गयी है। उम्मीदवार ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों माध्यम से राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि आपका राशन कार्ड नहीं बना है और आप एमपी राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई जानकारी को ध्‍यानपूर्वक पढ़े और आवेदन करें।

मध्‍यप्रदेश राशन कार्ड उद्देश्य क्या है? (MP Ration card Online Form Objective)

राशन कार्ड (Ration card) बनाने का उद्देश्य राज्य गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले वे नागरिक को कम दामों कर राशन दिलाना एवं सभी सहकारी योजना का पूर्ण रूप से लाभ प्रदान करना हैं। राशन कार्ड का उपयोग करके राज्‍य में रहने वाला नागरिक कई प्रकार सरकारी योजना का लाभ प्राप्‍त कर सकता हैं।

MP Ration Card : मध्यप्रदेश राशन कार्ड पात्रता पर्ची में नाम कैसे जोड़े जाने सम्‍पूर्ण जानकारी 2023

मध्यप्रदेश राशन कार्ड बनवाने के लिए पात्रता (MP Ration card Online Form Eligibility)

  • आवेदक मध्यप्रदेश राज्‍य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदन की आयु 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए।
  • आवेदक के पास पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड और पहचान पत्र (वोटर आईडी) होना चाहिए।
  • आवेदक के पास समग्र आईडी होना चाहिए।
  • आवेदन विवाहित होना चाहिए।
  • आवेदक की वार्षिक आय राशन कार्ड की पात्रता से ज्‍यादा नहीं होनी चाहिए।

राशन कार्ड के लाभ (MP Ration card Online Form Benefit)

  • राशन कार्ड (Ration card) के माध्यम से गरीवी रेखा से नीचे जीवन-यापन कर रहें नागरिकों को कम दाम सरकार के द्वारा राशन दिया जाता हैं।
  • राशन कार्ड (Ration card) का प्रयोग करके नागरिक विभिन्‍न प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्‍त कर सकता है।
  • राशन कार्ड (Ration card) एक परिवार का आईडी फ्रूफ भी होता हैं।
  • राशन कार्ड (Ration card) के माध्‍यम से गरीबी रेखा के अंतर्गत पढ़ने वाले छात्र/छात्रा को स्कूल/कॉलेजों में छात्रवृति दी जाती है।
  • राशन कार्ड (Ration card) का एक पहचान पत्र के रूप में प्रयोग करके कई प्रकार के दस्तावेजों भी बनवा सकते हैं।

मध्य प्रदेश राशन कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents required for making Ration card)

राशन कार्ड बनवाने के लिए आपके पास यह दस्तावेज होने चाहिए।

  • राशन कार्ड (Ration card) बनवाने के लिए आवेदक के पास परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड होना चाहिए।
  • परिवार के सभी सदस्‍यों का नाम समग्र आईडी पोर्टल पर दर्ज होना चाहिए।
  • आवेदक का का मकान कच्‍चा होना चाहिए।
  • आवेदक के पास बिजली का बिल, टेलीफ़ोन का बिल, या पानी का बिल होना चाहिए।
  • आवेदक के पास आय प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आवेदक के परिवार के सभी सदस्‍य मध्यप्रदेश राज्‍य में निवास रत् होने चाहिए।
  • आवेदक के पास मोबाइल नंबर होना चा‍हिए।

राशन कार्ड में नयें सदस्‍य का नाम कैसे जोड़े

मध्य प्रदेश राशन कार्ड के प्रकार

MP BPL Ration Card

बीपीएल राशन कार्ड (गरीबी रेखा से नीचे) : बीपीएल राशन कार्ड उन परिवारों को बनाया जाता है। जिनकी वार्षिक आय 10,000 से कम है। जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन कर रहें हैं।

MP APL Ration Card

एपीएल राशन कार्ड (गरीबी रेखा से ऊपर) : एपीएल राशन कार्ड उन परिवारों का बनाया जाता है, जिनकी वाषिक आय 10,000 रुपये से अधिक है।  जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन कर रहें हैं

अंत्योदय राशन कार्ड : अंत्‍योदय राशन कार्ड राज्‍य में रहने वाले उन परिवारों का बनता हैं जिनकी वार्षिक आय का कोई स्थिर स्रोत नहीं है वे अन्तोदय कार्ड का लाभ ले सकते हैं।

राशन कार्ड का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? (MP Ration card Online Form)

  • राशन कार्ड (Ration card) का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले समग्र पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट samagra.gov.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। यहां आपको न्‍यू बीपीएल/एपीएल आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद स्क्रीन पर बीपीएल/एपीएल (Ration card) परिवार पंजीयन करें का होम पेज खुल जाएंगा है।
  • यहां आपको “परिवार को समग्र बीपीएल परिवार की सूची मे सत्यापन हेतु ऑनलाइन आवेदन करें” का ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको समग्र आईडी और कैप्चा कोड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक कर देंना हैं।
  • इसके बाद आपके सामने “क्या आप बी पी एल के लिए आवेदन करना चाहते है” का विकल्‍प दिखाई देखा आपको इस वि‍कल्‍प पर क्लिक कर देना हैं।
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएंगा आपको इस आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्‍यानपूर्वक सही सही दर्ज करनी हैं।
  • इसके बाद आपको दस्तावेजों को अपलोड करना होगा। और सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद यदि अपकी जानकारी सभी सत्‍य और सहीं पाई जाती हैं तो आपको बीपीएल/एपीएल राशन कार्ड को 30 दिनों के अन्‍दर जारी कर दिया जाता है।

राशन कार्ड का ऑफ़लाइन आवेदन कैसे करे ?

राशन कार्ड का ऑफ़लाइन आवेदन कैसे करे : राशन कार्ड का ऑफ़लाइन आवेदक करने के लिए नींचे स्टेप्स को फॉलो करें

  • राशन कार्ड (Ration card) का ऑफ़लाइन आवेदक करने के लिए आवेदन को अपनी शहर की नगरपालिका में जाकर आवेदन फार्म लाना होगा।
  • इसके बाद उस आवेदन फार्म को पूर्ण रूप से भरकर दस्तावेज को फॉर्म के साथ संग्‍लन करकें वार्ड पार्षद के हस्‍ताक्षर और सील लगबाकर नगपालिका में जमा करना होगा।
  • इसके बाद नगपालिका के द्वारा आपके आवेदन फॉर्म की सम्‍पूर्ण जांच की जाएगी एंव अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया जाएगा।
  • नरीक्षण मे सभी जानकारी सत्‍य पाएं जाने पर 30 दिन के अंदर आपका नया राशन कार्ड (Ration card) जारी कर दिया जाएगा।

राशन कार्ड आवेदन फॉर्म की स्थिति कैसे चेक करें ? (How to check ration card application form status ?)

राशन कार्ड आवेदन फॉर्म की स्थिति कैसे चेक करें : मध्‍यप्रदेश राशन कार्ड (Ration card) आवेदन करने के बाद यदि आप अपने आवदेन फॉर्म की स्थिति का पता लगाना चाहते है तो नींचे स्टेप्स को फॉलो करें।

  • राशन कार्ड (Ration card) के आवेदन फॉर्म की स्थिति को चेक करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने होमपेज ओपन हो जाएगा।
  • यहांं आपको आवेदन फॉर्म की स्थिति जाने का विकल्‍प दिखाई देगा आपको उस विकल्‍प पर क्लिक कर देना हैं।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा। वहां आपको आवेदन फॉर्म की स्थिति चेक करने के पंजीकरण संख्या, मोबाइल नंबर डिजिटल हस्तारक्षित सर्टिफिकेट जांचे जैसे 3 ऑप्शन मिलेंगे।
  • इन 3 ऑप्शन में से आपको किसी एक का चयन करना है और उसकी डिटेल बॉक्स में भर देंनी है। जैसे कि अगर आ मोबाइल नंबर से चेक करना चाहते है तो मोबाइल नंबर भरे और कैप्चा कोड डालकर खोजे पर क्लिक कर दें।
  • और खोजें के क्लिक पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके राशन कार्ड की आवेदन फॉर्म की स्थिति निकलकर आ जायेगी।
  • आप इसे पीडीएफ मे सेब कर सकते हैं।

प्रश्‍न

राशन कार्ड हेतु कैसे आवेदन करें ?

  • मध्‍यप्रदेश राशन कार्ड का आवेदन आप ऑनलाइन या ऑफ़लाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं।

राशन कार्ड बनने मेंं कितना समय लगता हैं ?

  • राशन कार्ड 30 दिन (1 महीने) के अंन्‍दर बन जाता है।

राशन कार्ड (Ration card) नई लिस्ट में नाम चेक कैसे करें ?

  • इसके लिए आपको समग्र पोर्टल में जाना है। वहां नये शामिल किये गये बी.पी.एल. परिवारों की सूची मिलेगा। इसमें अपने गांव/मुहल्ला का नई बीपीएल सूची चेक कर सकेंगे।

राशन कार्ड की स्थिति कैसे देखें ?

  • आप समग्र पोर्टल पर राशन कार्ड (Ration card) की स्थिति देख सकते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!