पुलिस अफसरों की अपील, हेलमेट, सीट बेल्ट लगायें वाहन चालक

Post by: Aakash Katare

इटारसी। उच्च न्यायालय (High Court) के आदेश पर इन दिनों नर्मदापुरम जिले में हेलमेट जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का टै्रफिक अमला दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनकर वाहन चलाने को प्रेरित कर रहे हैं और चालानी कार्रवाई भी की जा रही है।

आज एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान, टीआई रामस्नेही चौहान एवं यातायात प्रभारी अशोक बरवड़े ने वाहन चालकों से अपील की है कि जब भी घर से दुपहिया वाहन से निकलें तो हेलमेट अवश्य लगायें। साथ ही चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का उपयोग ड्राइव करते समय करें।

यातायात पुलिस द्वारा लगातार सड़कों पर चैकिंग कर वाहन चालकों को निरंतर समझाइस दी जा रही है। सभी की समझदारी में ही सुरक्षा है। जिनके पास हेलमेट नहीं है वह आज ही खरीदें और हेलमेट का उपयोग हमेशा वाहन चलाते समय करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!