यात्री सुरक्षा के लिए रेल सुरक्षा बल भोपाल मंडल के कार्यों की सराहना

यात्री सुरक्षा के लिए रेल सुरक्षा बल भोपाल मंडल के कार्यों की सराहना

इटारसी। रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force) को रेलवे संपत्ति (Railway Property), यात्रियों और उनसे जुड़े मामलों की सुरक्षा की जिम्मेदारी के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में अन्य जिम्मेदारियां सौंपी गई है, जिसे रेल सुरक्षा बल भोपाल मंडल (Bhopal Division) द्वारा सफल अंजाम दिया जा रहा है। आरपीएफ ()RPF के इन कार्यों की भोपाल तक सराहना की जा रही है।

मंगलवार 12 सितंबर 2023 को एक यात्री को चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त दुर्घटना का शिकार होने पर बचाने की घटना को भोपाल से सराहना मिली। इसके अलावा एक गुमशुदा बुजुर्ग को भी इटारसी आरपीएफ (Itarsi RPF) ने उसके परिजनों तक पहुंचाया है। बताया गया है कि 11 सितंबर 23 को इटारसी पोस्ट (Itarsi Post) में एमएस भोपाल (MS Bhopal) से बुजुर्ग की फोटो सहित गुम होने की प्राप्त हुई थी, जिसपर सीसीटीवी (CCTV) के माध्यम से सर्च किये जा रहे होने के दौरान एक युवक कृष्णकांत (Krishnakant) उम्र 35 वर्ष, शंकर नगर, किशोर नगर खंडवा (Khandwa) पोस्ट पर आए और बुजुर्ग यात्री को जो गुम गए हैं, को अपना नाना बताया और साथ में सीसीटीवी से स्टेशन पर सर्च करने का अनुरोध किया। जिस पर उनके साथ सीसीटीवी से सर्च किया तथा उस युवक के बताए अनुसार बुजुर्ग प्लेटफार्म नंबर 03 टहलते दिखे, जिन्हें वाकी टॉकी से उस प्लेटफार्म पर तैनात स्टॉफ को सूचित कर बुजुर्ग व्यक्ति को ससम्मान रेल सुरक्षा बल थाना लाया गया। उस युवक ने उन्हें अपना नाना और नाम पता बलराम (Balram) पिता टेकचंद (Tekchand) उम्र 74 वर्ष, ग्राम जमाई जिला छिंदवाड़ा (District Chhindwara) मप्र का होना बताया। जिसकी पुष्टि कर 12 सितंबर 23 को जुन्नरदेव थाना (Junnardev) में गुमशुदगी दर्ज होने के कारण सूचित कर उस युवक के सुपुर्द किया।

इसी तरह 12 सितंबर को शाम साढ़े चार बजे गाड़ी संख्या 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस (Ahmedabad-Barauni Express) इटारसी स्टेशन पर ठहराव पश्चात समय 16.40 बजे रवाना होते समय कोच नम्बर-एस 3 के बुजुर्ग यात्री कोच में चढऩे के दौरान पैर फिसलने से गिरकर प्लेटफार्म से ट्रैक की तरफ ट्रेन के नीचे जाने लगे, जिस पर अपराध की रोकथाम पर तैनात रेल सुरक्षा बल स्टाफ आरक्षक अमित बॉमने (Amit Bamne) व सहायक उप निरीक्षक अरबिंद गौतम (Arabinda Gautam) ने अपनी जान की परवाह किए बिना उन बुजुर्ग यात्री को खींचकर उनकी जान बचाई और तुरंत घायल यात्री को एम्बुलेंस (Ambulance) बुलाकर शासकीय अस्पताल इटारसी (Government Hospital Itarsi) में उपचार हेतु भर्ती कराया गया, उक्त बुजुर्ग यात्री को बचाने के दौरान आरक्षक अमित बामने व सहायक उप निरीक्षक को भी मामूली चोटें आईं जिन्हें प्राथमिक उपचार दिलाया गया।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!