आरोग्य भारती के संगठन सचिव इटारसी आए

Post by: Poonam Soni

इटारसी। प्रदेश के आरोग्य भारती प्रांतीय संगठन सचिव अग्निवेश शुक्ल आज इटारसी प्रवास पर आए। नर्मदापुरम समन्वयक कुशाग्र द्विवेदी (Narmadapuram Coordinator Kushagra Dwivedi) के साथ संघ कार्यालय गए। वो बैतूल प्रवास उपरांत आज शाहपुर एवं भौरा के लोगों से मिलते हुए इटारसी पहुंचे थे।अपने दौरे में यहां भारत भूषण गांधी के निवास पर जाकर अगले माह आयोजित होने वाले सम्मेलन संबंधी चर्चा की। इस अवसर पर स्कूल संचालक संदीप तिवारी भी चर्चा में शामिल थे। अग्निवेश ने सम्मेलन की चर्चा के अतिरिक्त प्रदेश में पर्यावरण एवं जल संरक्षण पर भी लगभग एक घंटे तक विचार विमर्श किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!