रिश्वत लेते गिरफ्तार आयुष्मान भारत के डिप्टी सीईओ के घर मिला एक करोड़ का कैश

Post by: Rohit Nage

Arrested for taking bribe, cash worth Rs 1 crore found in the house of Deputy CEO of Ayushman Bharat
  • हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की करनाल टीम की कार्रवाई

चंडीगढ़, 27 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की करनाल टीम ने गुरुवार को रिश्वत के मामले में पकड़े गए आरोपित आयुष्मान भारत के डिप्टी सीईओ डाॅ. रवि विमल को शुक्रवार को कोर्ट में पेश पर चार दिन के रिमांड पर लिया है।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आयुष्मान भारत के डिप्टी सीईओ डॉ रवि विमल की गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने डॉक्टर के पंचकूला के अमरावती स्थित फ्लैट से एसीबी ने एक करोड़ दो लाख रुपये की राशि के अलावा और कुछ अहम दस्तावेज भी बरामद किए थे। इस मामले में आरोपित डॉक्टर से पूछताछ की जा रही है। एसीबी की टीम कई एंगल से जांच कर रही है।

उल्लेखनीय है कि डॉ. रवि विमल जिला पंचकूला में आयुष्मान भारत योजना के डिप्टी सीईओ के पद पर कार्यरत थे। एसीबी ने करनाल के एक निजी अस्पताल के संचालक से शिकायत के बाद डॉ. रवि विमल को आयुष्मान भारत योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पताल के सस्पेंशन को रद्द करने के बदले 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।

error: Content is protected !!