इटारसी। अटल बाल पालक (Atal Bal Palak) मो. नौशाद (Mohd. Naushad)ने वार्ड 9 केन्द्र 68 में निवासरत आमीन खान शाहिद खान को गोद लिया था जिसने आज बच्चे और उसकी मां से भेंटकर स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा एवं अन्य पारिवारिक जानकारियां ली एवं आश्वासन दिया कि भविष्य में किसी भी प्रकार की आवश्यकता पडऩे पर सहर्ष ही सहयोग करेंगे। ये प्रति माह 2 हजार रुपए की राशि आमीन एवं इनके मां के संयुक्त खाते में दी जा रही है। एडाप्ट एन आंगनबाड़ी (Adapt N Anganwadi) कार्यक्रम के तहत वार्ड 9 केन्द्र 19 को अलमारी 2, कुर्सी, टेबिल, सीलिंग फेन एवं दो शीसे प्रदान किये। इस दौरान पर्यवेक्षक छवि यादव, कार्यकर्ता यशोदा यादव, सहायिका सुनिता कुशवाहा उपस्थित रहे।