मतदान का प्रतिशत बढ़ाने वार्डों में निकाली जागरुकता रैली

मतदान का प्रतिशत बढ़ाने वार्डों में निकाली जागरुकता रैली

इटारसी। नगरीय क्षेत्र के कुछ वार्डों में गत चुनावों में मतदान का कम प्रतिशत प्रशासन के लिए चिंता का सबब बना हुआ है और प्रशासन इन वार्डों सहित संपूर्ण शहर में मतदान का प्रतिशत गत की अपेक्षा इस बार बढ़ाने के लिए लगातार वार्डों में प्रचार-प्रसार और जागरुकता अभियान चला रहा है।

आज भी मुख्य नगर पालिका अधिकारी (Chief Municipal Officer) नगर पालिका परिषद के नेतृत्व में स्वीप गतिविधि (Sweep Activity) के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ और बीएलओ (BLO) ने नगर के वार्डों में जाकर मतदाता जागरुकता के कार्यक्रम किए और रैली निकाली। इस दौरान नगर पालिका इटारसी द्वारा तैयार प्रचार रथ भी साथ रहा।

बैनरों और तख्तियोंं से जागरुकता

मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती ऋतु मेहरा (Chief Municipal Officer Mrs. Ritu Mehra) ने बताया कि स्वीप गतिविधि के अंतर्गत नगर पालिका ने बैनर और तख्तियां तैयार कराये हैं जिनमें मेरी शान, वोट का निशान, इटारसी करेगा वोट, बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता, लोकतंत्र का मान करें, सौ प्रतिशत मतदान करें जैसे कई स्लोगन लिखे हुए हैं। नगर पालिका और महिला बाल विकास विभाग की टीम ने नगर के कई वार्डों में जाकर मतदाता जागरुकता रैली निकाली।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!