नर्मदा और तवा के संगम पर 25 से 28 नवंबर तक लगेगा बांद्राभान मेला

नर्मदा और तवा के संगम पर 25 से 28 नवंबर तक लगेगा बांद्राभान मेला

  • – कलेक्टर एसपी ने मेला स्थल का किया निरीक्षण

नर्मदापुरम। मुख्यालय से आठ किमी दूर स्थित नर्मदा (Narmada) व तवा (Tawa) के संगम स्थल बांद्राभान (Bandrabhan)में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्ष मेले का आयोजन किया जाता है। इस बार बांद्राभान मेला 26 से 28 नवंबर तक लगेगा।

मेले की तैयारियों की संबंध में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरुकरण सिंह (Superintendent of Police Dr Gurukaran Singh) ने अधिकारियों के साथ बुधवार को मेला स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि मेला अवधि के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहें। पार्किंग, वाहन शुल्क, परमिट आदि की प्रक्रिया भी शीघ्र पूर्ण की जाए। बांद्राभान मेला स्थल पर व्यवस्थित ले आउट डाला जाए। मेला स्थल पर बेरिकेडिंग भी अच्छे से कराएं।

मेला स्थल पर आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हों। उन्होनें पेयजल, चलित शौचालय आदि की भी व्यवस्थाए किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रात्रि में बिजली जाने की समस्या न हो इसके लिए भी वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। निरीक्षण के दौरान को सीईओ जिला पंचायत एसएस रावत (SS Rawat), एसडीएम नर्मदापुरम आशीष पांडे (Ashish Pandey), डीएसपी ट्रैफिक संतोष कुमार मिश्रा (Santosh Kumar Mishra), एसडीओपी पराग सैनी (Parag Saini), आरटीओ निशा चौहान (Nisha Chauhan), जनपद सीईओ हेमंत सूत्रकार (Hemant Sutrakar) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!