सिवनी मालवा। नगर के युवा और फस्र्ट सिटिजन बैंक बेंगलुरु के कर्मचारियों ने बेहतर भविष्य के लिए पौधरोपण किया। इस दौरान सभी ने मिलकर 151 पौधे लगाए।
इन पौधों में आम, जामुन, नीम, पीपल आदि कई प्रकार पौधे शामिल हैं। कंपनी के कर्मचारी हिमांशु राठी ने कहा कि पौधे लगाना भविष्य के लिए एक उपहार है, जो हमें ऑक्सीजन देता है और जीवन को हरा भरा बनाता है।
हर पौधा एक नई जिंदगी की शुरुआत है जो हमें प्रकृति के करीब लाता है पौधे लगाने से हम न केवल पर्यावरण को बचाते हैं बल्कि अपने जीवन को भी समृद्ध बनाते हैं। पेड़ पौधे हमारे जीवन के सच्चे साथी हैं, जो हमें छाया देते हैं और जीवन को सुंदर बनाते हैं।