इटारसी। माहेश्वरी महासभा (Maheshwari Mahasabha) के पूर्व सभापति पदमश्री बंसीलाल राठी (Bansilal Rathi) को उनके समाजसेवा में दिये गये योगदान के लिए तमिलनाडु (Tamil Nadu)में सम्मानित किया गया। यह सम्मान मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के स्थापना दिवस के मौके पर चेन्नई (Chennai) में किया गया।
इटारासी (Itarsi) में श्री गंगाधर बंसीलाल राठी चेरिटेबल ट्रस्ट (Shri Gangadhar Bansilal Rathi Charitable Trust) संचालित करने वाले राठी परिवार के बंसीलाल राठी को मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि (Governor RN Ravi) ने चेन्नई के राजभवन में समाज सेवा में उत्कृष्ठ योगदान देने हेतु सम्मानित किया।
श्री राठी मूलत: राजस्थान (Rajasthan) के निवासी हैं, लेकिन उनका बड़ा परिवार इटारसी और तमिलनाडु में व्यावसाय की दृष्टि से निवास करता है। उनको सम्मानित होने की सूचना मिलने पर यहां इटारसी में उनके परिजनों के साथ ही शुभचिंतकों ने उनको बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।