इटारसी। महिला सशक्तिकरण के माध्यम से प्रदेश एवं देश सशक्त करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन द्वारा आरंभ की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के बारे आम लोगों को जागरूक करने नेशनल अवार्ड प्राप्त सारिका घारू ने जागरूकता अभियान आरंभ किया है।
सारिका ने बताया कि नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत के निर्देशन में ये जागरूकता गतिविधियां की जा रही हैं। सारिका ने गीत, पपेट एवं पोस्टर के माध्यम से महिलाओं को बताया कि इस योजना के अंतर्गत एक हजार रूपये प्रति माह की राशि महिला के बैंक खाते में पहुंचाई जायेगी। इसके लिये 23 से 60 साल उम्र की ऐसी विवाहित महिलायें पात्र होंगी जिनके परिवार की सालाना आय ढ़ाई लाख रूपये से अधिक न हो। इसमें तलाकशुदा, विधवा एवं परित्यक्ता भी आवेदन कर सकेंगी।
सारिका ने बताया कि इस योजना की आवेदन प्रक्रिया बेहद सरल एवं नि:शुल्क होगी। योजना के फार्म विशेष षिविर के अलावा पंचायत, आंगनवाड़ी केंद्रों में उपलब्ध रहेंगे। इसके लिये प्रशिक्षित कर्मचारी फार्म भरेंगे। इसमें महिला की समग्र आईडी परिवार की समग्र आई डी एंव आधार कार्ड ले जाना होगा। महिला का आधार से लिंक बैंक में खाता होना चाहिये। आवेदन के लिये महिला को स्वयं उपस्थित होना होगा जिसमें महिला की फोटो खींची जायेगी। सफलता पूर्वक दर्ज किये आवेदन की रसीद दी जायेगी। यदि घर में कोई बुजुर्ग महिला है तो उनकी वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाकर एक हजार रूपये की जायेगी।
सारिका ने बताया कि इसमें कोई मूल निवासी और आय प्रमाणपत्र की आवश्यकता नही है। फार्म भरने के लिये कोई पैसा नहीं लगेगा। शहर के हर वार्ड और गांव में शिविर लगेंगे। इसके लिये पहले सूचना दी जायेगी।