नर्मदापुरम। साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (Science Olympiad Foundation) एक ऐसा शैक्षिक फाउंडेशन है, जो विभिन्न ओलिंपियाड (Olympiad) के माध्यम से भारत (India) को और कई देशों में स्कूली बच्चों के बीच विज्ञान, गणित, सामान्य ज्ञान, कंप्यूटर शिक्षा और अंग्रेजी भाषा कौशल को बढ़ावा देता है, जिसमें स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल (Springdales Senior Secondary School) के बच्चों ने द्वितीय लेवल पर विभिन्न उपलब्धियां प्राप्त की।
सेजल गुप्ता को जीके ओलिंपियाड के द्वितीय लेवल में ब्रोंज मेडल व सर्टिफिकेट ऑफ जोनल एक्सीलेंस और 1000 की राशि प्राप्त हुई। परी कावरे, प्रणद कावरे, गजल गौर व सेजल गुप्ता को विभिन्न विषयों में सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट प्राप्त हुए। इस सफलता पर स्कूल प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी (Mrs. Mona Chatterjee) ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह की तार्किक व बौद्धिक योग्यता पर आधारित परीक्षाओं से बच्चे आगे की पढ़ाई की रणनीति और विषयों को निर्धारित करने में परिपक्व होते हैं।