– अनूप जलोटा का कार्यक्रम एक्सप्रेस 11 में होगा
– कान्हा फाउंडेशन कर रहा है लाइव म्युजिकल नाइट
– नये वर्ष में गजल, भजन, गीतों का होगा यह कार्यक्रम
इटारसी। भजन सम्राट और प्रख्यात गजल गायक अनूप जलोटा (Anoop Jalota) नये वर्ष के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम में 2 जनवरी को इटारसी आएंगे। 2 जनवरी को एक्सप्रेस इलेवन (Express XI) में कार्यक्रम लाइव म्युजिकल नाइट (Live Musical Night) का आयोजन कान्हा फाउंडेशन इटारसी (Kanha Foundation Itarsi) द्वारा किया जा रहा है। कान्हा फाउंडेशन की ओर से नर्मदांचल की ख्यात भजन गायिका श्रीमती अनिता खंडेलवाल (Mrs. Anita Khandelwal) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर इसकी जानकारी शेयर की है जिसमें स्वयं अनूप जलोटा इस कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए इटारसी आने की बात कह रहे हैं। 2 जनवरी को शाम 6 बजे से होने वाले इस कार्यक्रम में भजन, गजल, फिल्मी और सूफी संगीत भी होगा।