Shardiya Navratri: चतुर्थी तिथि का क्षय होने से नवरात्रि 9 नहीं, 8 दिन की रहेगी

Shardiya Navratri: चतुर्थी तिथि का क्षय होने से नवरात्रि 9 नहीं, 8 दिन की रहेगी

जानिए शुभ मुहुर्त

इटारसी। शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ कल यानि 7 अक्टूबर से हो रहा है। शहर में नौ दिनों तक देवी के नौ रूपों की पूजा अर्चना की जाएगी। शहर में जगह जगह पर पंडाल बनाए गए है। जिसमें देवी जी की प्रतिमा विराजमान होंगी। मां चामुण्डा दरबार भोपाल के पुजारी गुरु पं. रामजीवन दुबे ने बताया कि आश्विन शुक्ल पक्ष एकम गुरूवार 7 अक्टूबर चित्रा नक्षत्र में नवरात्री का शुभारंभ होकर 15 अक्टूबर तक चलेगा। शक्ति का स्वरूप माने जाने वाली माता दुर्गा को समर्पित यह 9 दिन बेहद कल्याणकारी होते हैं।

घट स्थापना का शुभ समय
सुबह-6:00 से 7:30 शुभ
सुबह-10:30 से 12:00 चर
दोपहर-12:00 से 1:30 लाभ
दिन-1:30 से 3:00 अमृत
दिन-4:30 से 6:00 शुभ
शाम गौधूली- 6:00 से 7:30 अमृत
रात्रि-7:30 से 9:00 चर

8 दिनी रहेगी नवरात्रि
नौ दिनों का ये उत्सव 7 अक्टूबर 2021 दिन गुरुवार से प्रारंभ होगा और 15 अक्टूबर तक चलेगा। दुर्गा महाअष्टमी की पूजा 13 अक्टूबर बुधवार रहेगी। दुर्गा महानवमी 14 अक्टूबर गुरूवार को पूजा पाठ, हवन, आरती, कन्या भोजन, भण्डारे के साथ नवरात्री का समापन होगा। इस वर्ष नवरात्रि 9 दिन की जगह 8 दिन की रहेगी। इस दौरान नौ दिनों तक भक्त मां दुर्गा की आराधना करते हैं और दुर्गा देवी के नौ रूपों की अलग-अलग दिन पूजा करते हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार 07 अक्टूबर 2021 दिन गुरुवार को कलश स्थापना किया जाएगा। चतुर्थी एवं पंचमी 10 अक्टूबर को साथ होने के कारण नवरात्रि 8 दिन की रहेगी।

नौ दिन होगी नौ रूपों की अराधना
प्रथम शैल पुत्री पूजा- 7 अक्टूबर गुरूवार
द्वितीय ब्रह्मचारिणी पूजा- 8 अक्टूबर शुक्रवार
तृतीय चन्द्रघण्टा पूजा- 9 अक्टूबर शनिवार
चतुर्थ एवं पंचम कूष्माण्डा/स्कन्दमाता पूजा-10 अक्टूबर रविवार
षष्ठं कात्यायनी पूजा-11 अक्टूबर सोमवार
सप्तम कालरात्री पूजा-12 अक्टूबर मंगलवार
अष्टम महागौरी पूजा- 13 अक्टूबर बुधवार
नवम सिद्धिदात्री पूजा- 14 अक्टूबर गुरूवार को होगी

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!