आरकेएस से पुरी-गंगा सागर, काशी यात्रा के लिए रवाना होगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है, जो 16 मई 2023 को इंदौर शहर से पुरी-गंगासागर भव्य काशी यात्रा के लिए रवाना होगी।

यह ट्रेन मध्यप्रदेश के इंदौर, उज्जैन, रानी कमलापति, इटारसी जबलपुर, कटनी एवं अनूपपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहां से यात्री इस ट्रेन में सवार हो सकेंगे। 09 रातें/10 दिनों की इस यात्रा में पुरी, गंगासागर, कलकत्ता, बैद्यनाथ, वाराणसी एवं अयोध्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा। यात्रियों को महज रुपए 17,600 रुपए प्रति व्यक्ति (स्टैण्डर्ड श्रेणी) का खर्च उठाना होगा। इसमें चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन सहित नॉन एसी स्टैण्डर्ड होटल में रात्रि विश्राम/स्नान की सुविधा दी जाएगी। स्थानीय भ्रमण के लिए नॉन एसी टूरिस्ट बसों की सुविधा प्रदान की जाएगी। टिकट शुल्क में ही यात्रियों को 4 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी शामिल रहेगा। कोविड नियमों का पालन होगा।

  • इच्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com  पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर रेल्वे स्टेशन कार्यालय में निम्नलिखित फ़ोन नम्बरों पर संपर्क कर सकते हैं –
  • भोपाल- 8287931656, 8287931725, 9321901861, 9321901862
  • इंदौर – 0731-2522200, 8287931723, 9321901866, 8297931656
  • जबलपुर- 0761-2998807, 9321901832, 8287931656, 9987931725, 9321901862.

Leave a Comment

error: Content is protected !!