भारत स्काउट एवं गाइड भोपाल मंडल ने ग्रीष्मकालीन नि:शुल्क जल सेवा शुरु की

Post by: Rohit Nage

भोपाल/इटारसी। गर्मी के दिनों में पानी की अधिक आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेल भारत स्काउट एवं गाइड भोपाल मंडल ने आज 20 अप्रैल 2024 से 15 जून 2024 तक अगले दो माह रेल यात्रियों के लिए भोपाल एवं इटारसी स्टेशन पर ग्रीष्मकालीन नि:शुल्क जल सेवा का शुभारंभ किया। आज भोपाल स्टेशन पर जिला आयुक्त (गाइड) ने इसका शुभारंभ किया। इससे स्टेशन पर आने जाने वाली ट्रेनों के यात्रियों को ठंडे पानी की सुविधा गाड़ी में बैठ-बैठे ही उपलब्ध हो सकेगा।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि वर्तमान में मण्डल के 11 स्टेशनों भोपाल, इटारसी, खिरकिया, हरदा, नर्मदापुरम, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, मंडी बामोरा, अशोकनगर, गुना पर 11 गैर सरकारी संगठन/समाज सेवी संस्थाएं सेवा भावना से नि:शुल्क जल सेवा में अपना योगदान दे रही हैं। गाड़ी के स्टेशन पर आते ही यात्रियों को पानी पिलाने व खाली बॉटल में शीतल जल भरने का काम भी किया जा रहा है। उद्देश्य यही है कि मण्डल से गुजरने वाली ट्रेनों में कोई भी यात्री प्यासा न रहे। इससे रेल सफर की थकान और गर्मी के मौसम से बेहाल यात्रियों को काफी राहत मिल रही है।

मण्डल के स्टेशनों पर गैर सरकारी संगठन एवं समाज सेवी संस्थाओं को स्टेशन पर यात्रियों को नि:शुल्क शीतल जल पिलाने के लिए प्रशासन द्वारा अनुमति दी गई है। सभी समाजसेवी संस्थाओं/गैर सरकारी संगठनों/रोटरी क्लब से अपील की हैं कि मानव सेवा के इस पुनीत कार्य के लिए आगे आएं, रेल प्रशासन हर संभव मदद करेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!