भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोकन्यास ने संगोष्ठी आयोजित
भोपाल। कृषि विधेयकों पर समर्थन जुटाने के साथ ही जैविक खेती (Organic farming) को बढ़ावा देने के लिए किसान नेता एवं कृषि मंत्री कमल पटेल (Agriculture Minister Kamal Patel) द्वारा शुरू की गई। चौपालों में अब संघ भी भागीदार बन गया है। भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोकन्यास गोविंदनगर ने किसानों को फायदे का भविष्य बताने के लिए कृषक वैज्ञानिक परिचर्चा एवं कृषक संगोष्ठी आयोजित की। भाजपा पहले ही इस अभियान में शामिल होकर किसान चौपालों का आयोजन कर चुकी है। कृषि विज्ञान केन्द्र गोविंदनगर में आयोजित संगोष्ठी में किसान नेता एवं कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल प्रमुख रूप से आमंत्रित थे। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि आजादी के बाद किसानों की दशा और दिशा बदलने के लिए काम तभी शुरू हुए जब भाजपा (BJP) की सरकार बनी। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhanmantri Fasal Beema yojana), क्रेडिट कार्ड योजना (Credit card scheme) और गांवों को पक्की सड़क से जोड़ने के लिए आरंभ की गई प्रधानमंत्री सड़क योजना के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया, उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान में गांवों को खुले में शौच से मुक्ति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिलाई और स्वामित्व योजना लाकर गांवों को पहली बार वास्तविक आजादी दिलाई है।
कृषि मंत्री कमल पटेल ने संगोष्ठी में नये कृषि बिलों को लेकर किसानों की शंकाओं का समाधान करते हुए कहा कि नये कृषि बिल किसानों की आर्थिक बेहतरी में मील का पत्थर साबित होंगे किसानों को बहकावे में न आकर अपना आंदोलन वापस लेना चाहिए। कृषि मंत्री कमल पटेल ने भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोकन्यास द्वारा संगोष्ठियों का आयोजन शुरू करने पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि इससे किसानों को स्वस्थ और समृद्ध और लाभ की खेती के लिए जागरूक बनाने में मदद मिलेगी। कृषक वैज्ञानिक परिचर्चा एवं कृषक संगोष्ठी को संघ के महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके तथा वर्तमान में चिचोट कृषि वैदिक विद्यापीठम का दायित्व सम्हाल रहे निरंजन शर्मा, जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति प्रदीप कुमार बिशेन, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् अटारी जोन 9 जबलपुर के निदेशक डॉ. श्याम रंजन सिंह, प्रांत संगठन मंत्री विद्या भारती निखिलेश महेश्वरी, विभाग प्रचारक नर्मदा पुरम शिवशंकर, विधायक पिपरिया ठाकुर दास नागवंशी, विद्या भारती ग्राम भारती मध्यप्रांत के प्रांताध्यक्ष सुजीत शर्मा ने संबोधित कर किसानों को उन्नत खेती और लाभ की खेती के लिए प्रोत्साहित किया।