भोपाल। 11 वी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल भोपाल (National Disaster Response Force Bhopal) के टीम व कैबिनेट मंत्री पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बाढ़ प्रभावित गांव तथा पुनर्वास केंद्रों का दौरा किया तथा वहां पर राहत सामग्री वितरण तथा प्रशासन द्वारा जरूरी सेवाओं की बहाली के बारे में जानकारी ली। गौरतलब है कि फतेहगढ़ में, 11 एनडीआरएफ, भोपाल की टीम ने जनपद गुना के गांव सुंडा में पार्वती नदी के कारण आई बाढ़ में फंसे लोगों को विषम हालातों में रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने के साहासिक एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम को मंत्री श्री सिसोदिया ने सम्मानित कर उनके द्वारा किए उत्कृष्ट कार्य की सराहना की और सेल्यूट कर उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान दिया।
इस मौके पर एनडीआरएफ टीम के टीम कमांडर निरीक्षक नागेंद्र सिंह (Commander Inspector Nagendra Singh), उप निरीक्षक आरबी सिंह (Sub Inspector RB Singh), सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार (Assistant Sub Inspector Sunil Kumar), सहायक उप निरीक्षक विजय कुमार (Assistant Sub Inspector Vijay Kumar) तथा टीम के सभी सदस्य, एडीएम गुना, एसडीएम बमोरी अंकिता जैन, क्षेत्राधिकारी, बीएमओ गुना आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।