यात्रियों के स्टेशन मैनेजर का घेराव करने के बाद चली एलटीटी स्पेशल

यात्रियों के स्टेशन मैनेजर का घेराव करने के बाद चली एलटीटी स्पेशल

इटारसी। पवारखेड़ा रेलवे स्टेशन पर करीब ढाई घंटे ट्रेन खड़ी करके दूसरे ट्रेनों को निकालने पर यात्रियों ने हंगामा करके स्टेशन मास्टर के कक्ष का घेराव कर दिया। यात्रियों ने काफी देर बहस की। आखिरकार कंट्रोलर से बात करने के बाद जब ट्रेन को रवाना किया।
मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर से एलटीटी जाने वाली स्पेशल ट्रेन क्रमांक 1028 को पवारखेड़ा स्टेशन पर करीबन 2.30 घंटे रोक दिया गया। यहां इस ट्रेन को रोककर उसके बाद आने वाली ट्रेन 20104 गोरखपुर-एलटीटी, अमरकंटक, स्वर्ण जयंती आदि आधा दर्जन ट्रेनों को पासिंग दी गई।
जब यात्रियों का सब्र का बांध टूट गया तो दर्जनों यात्रियों ने हंगामा करते हुए स्टेशन मैनेजर का घेराव कर दिया। तब जाकर इस ट्रेन को रवाना किया गया। यात्रियों ने बताया कि रानी कमलापति स्टेशन पर यह ट्रेन 2.30 को पहुंची। यहां कुछ देर रुकने के बाद 2.45 बजे रवान की और शाम 4 बजे के करीब पवारखेड़ा स्टेशन पहुंची। परेशान यात्री एकत्र होकर स्टेशन मैनेजर के कक्षा का घेराव कर दिया। अंत में उन्होंने रेलवे कंट्रोलर से बात कर इस ट्रेन को रवाना कराया। यात्रियों ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!