- – डॉ. सीतासरन शर्मा के ध्यानाकर्षण पर सरकार ने की क्रांतिकारी घोषणा
इटारसी। आज मध्यप्रदेश विधान सभा (Madhya Pradesh Legislative Assembly) में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने नियम 138 (1) के अधीन प्रदेश में संचालित यूनानी महाविद्यालयों में पाठ्यक्रम को हिंदी में न पढ़ाए जाने से उत्पन्न स्थिति की ओर आयुष मंत्री का ध्यान आकर्षित कराया। जिस पर आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार (Inder Singh Parmar) ने घोषणा की है कि अब से मध्य प्रदेश के यूनानी कॉलेज में इसमें पढ़ाई हिंदी में भी कराई जाएगी।
इसके बाद विधायक डॉ. शर्मा ने यूनानी कॉलेजों में आरक्षण का लाभ देने का मुद्दा भी उठाया। आयुष मंत्री ने घोषणा की है कि यूनानी कॉलेज में ओबीसी, एसटी, एससी को भी आरक्षण दिया जाएगा। ज्ञात हो कि यूनानी महाविद्यालयों में पढ़ाई केवल उर्दू में कराई जाती थी। जिसके कारण हिंदी भाषी छात्रों के साथ अन्याय होता था, विधायक डॉ. शर्मा के इस ध्यान आकर्षण से छात्रहित में क्रांतिकारी बदलाव आएगा।