इटारसी। भाजपा मंडल पुरानी इटारसी के अंतर्गत मेहरागांव पंचायत के 12 बूथों की ‘SIR महाअभियान’ समीक्षा बैठक संपन्न हुई। मंडल उपाध्यक्ष श्रीमती रीना डोंगरे डोईफोड़े के निवास पर आयोजित इस बैठक में मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो और वरिष्ठ नेता जयप्रकाश सचान मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में सभी बीएलए-2 कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया कि वे बीएलओ के साथ समन्वय कर नए मतदाताओं के नाम जोड़ने और सूची में संशोधन का कार्य समय पर पूरा करें। इस दौरान मंडल पदाधिकारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता और मातृशक्ति उपस्थित रही। अभियान को बूथ स्तर पर प्रभावी बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई।








