होशंगाबाद। कोरोना संक्रमण के प्रभावी रोकथाम एवं मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर होशंगाबाद धनंजय सिंह (Collector Hoshangabad Dhananjay Singh) द्वारा ब्लॉक स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप का गठन किया गया हैं। इसी तरह ग्राम एवं वार्ड स्तर पर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप का गठन किए जाएंगे। उक्त समूहों द्वारा ब्लॉक, ग्राम एवं वार्ड स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण से उत्पन्न आपात स्थिति के नियंत्रण हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के प्रभावी क्रियान्वयन तथा कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए सामाजिक सहभागिता सुनिश्चित करने की कार्यवाही की जाएगी।
ब्लॉक स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अध्यक्ष होंगे। अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, ब्लाक मेडीकल आफीसर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगरपालिका / नगरपंचायत, प्रोजेक्ट आफीसर (महिला एवं बाल विकास), माननीय सांसद एवं माननीय क्षेत्रीय विधायक द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि, कलेक्टर द्वारा नामांकित विकासखण्ड के जनप्रतिनिधि / गणमान्य नागरिक / स्वयंसेवी संगठन सदस्य उक्त सभी सदस्य होंगे।