सामाजिक संस्थाओं ने किया पौधरोपण

Post by: Manju Thakur

इटारसी। पूर्व केंद्रीय पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे (Former Union Environment Minister Anil Madhav Dave) की स्मृति में जन अभियान परिषद होशंगाबाद की नवांकुर संस्था, इटारसी की नव अभ्युदय के वॉलिंटियर की उपस्थिति में जगह-जगह पौधारोपण (Plantation) किया गया।
संस्था अध्यक्ष सुमन सिंह (Suman Singh) ने अपनी टीम के साथ सबसे पहले मुस्कान संस्था (Muskan) के परिसर में रितु राजपूत, लखन कश्यप के साथ आम का पौधा लगाया, फिर पथरोटा थाने में थाना प्रभारी नागेश वर्मा (Nagesh Verma, TI Pathrota) के साथ आम और जामुन का पौधा लगाया और उसके बाद इटारसी थाने में एएसआई संजय रघुवंशी, एसआई देवीलाल पाटीदार और हरीश पवार के साथ कोरोना वॉलिंटियर शीतल मालवीय, सोनिका कनौजिया, सनी तोमर, अभिनव खरे, शुभम बनोरिया, श्याम गालर, अभिषेक पांडे, कृष्ण कुमार मेहरा, कार्तिक वर्मा, डेनी पाल मधु, हेमराज मेहरा, की उपस्तिथि मे बादाम और सिंधूरी का पौधा लगाया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!