इटारसी। नागपुर रेल लाइन (Nagpur Rail Line) पर कीरतगढ़ (Kiratgarh) के पास खंभा नंबर 754 के पास एक अज्ञात युवक की लाश मिली है। पथरोटा पुलिस (Pathrota Police) ने युवक के ट्रेन से कटने की आशंका जतायी है।
पुलिस के अनुसार मृतक युवक की उम्र करीब 40 से 45 वर्ष के बीच है और चेहरा गोल, रंग गेहुंआ, गठीला बदन, स्लेटी रंग का जींस तथा पीले रंग का चौकड़ी का शर्ट पहने है। पुलिस ने कहा है कि यदि युवक की पहचान होती है तो पथरोटा थाने में सूचित करें।