नर्मदापुरम। नर्मदापुर युवा मंडल एवं जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा राज्य शरीर सौष्ठव संस्था, मध्यप्रदेश उज्जैन के तत्वावधान एवं इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन मुंबई के मार्गदर्शन में कल स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) की जन्म जयंती की पूर्व संध्या पर पिपरिया रोड़ स्थित वरदान गार्डन में प्रदेश स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप प्रदेश रत्न 2023 एवं मैन फिजिक का आयोजन किया जाएगा।
जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन सचिव विजय दिवोलिया (District Body Building Association Secretary Vijay Divolia) ने बताया कि इस बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में 150 से अधिक शरीर साधक अपने शरीर स्वस्थ आपका प्रदर्शन करेंगे।
मीडिया प्रभारी मनीष परदेशी ने बताया कि प्रतियोगिता में नकद पुरस्कार एवं ट्राफियां प्रदान की जाएगी साथ ही वेस्ट पोजर, वेस्ट मस्कुलर मैन, वेस्ट इम्प्रूव बॉडी के लिए पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रदेश स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में सभी बॉडी बिल्डर मंच पर रंग बिरंगी रोशनी में देशभक्ति एवं स्वच्छता की थीम पर तैयार किए गए गीतों पर अपनी मांसपेशियों एवं अपने शरीर सौष्ठव का प्रदर्शन करेंगे।