बीपीसीएल और एनडीआरएफ ने सीबीआरएन का मॉक अभ्यास किया

बीपीसीएल और एनडीआरएफ ने सीबीआरएन का मॉक अभ्यास किया

इंदौर। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड टीम (Bharat Petroleum Corporation Limited Team) और एनडीआरएफ भोपाल टीम (NDRF Bhopal Team) द्वारा सीबीआरएन (केमिकल, बॉयोलोजिकल, रेडिओलोजिकल और न्यूक्लियर ) का माँक अभ्यास किया गया।
एनडीआरएन के कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा (Commandant Manoj Kumar Sharma) के दिशा निर्देशन में एनडीआरएफ भोपाल टीम व धार जिले के पीथमपुर में स्थित भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड टीम के साथ मॉक अभ्यास किया जिसका उद्देश्य किसी भी रासायनिक केमिकल एवं बॉयोलोजिकल आपदा के दौरान घायल व चोटिल व्यक्तियों के अमूल्य जीवन की रक्षा करना, सभी रेस्पोंस एजेंसियों का रेस्पोंस चेक करना, सभी स्टेक होल्डर्स के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना है। मॉक अभ्यास द्वारा खोज, राहत व बचाव कार्य के संचालन में आने वाली कमियों की समीक्षा कर उन्हें दूर करना भी है।
इस सीबीआरएन पर आधारित मॉक अभ्यास के प्रथम चरण में एनडीआरएफ अधिकारियों व भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड अधिकारियों ने बैठक कर इस सीबीआएन मॉक अभ्यास की संपूर्ण रूप रेखा तैयार की।

02 4
मॉक अभ्यास का संपूर्ण नेतृत्व एनडीआरएफ के निरीक्षक राहुल कुमार ने किया। भोपाल टीम के 32 सदस्यीय पूर्ण प्रशिक्षित टीम के नेतृत्वकर्ता निरीक्षक राहुल कुमार ने बताया कि आपसी समन्वय से सकारात्मक पहल वसशक्त रिस्पांस सिस्टम को विकसित करने से इस तरह रासानिक और वायोलोजिकल आपदाओ में होने वाली दुर्घटनाओ से आसानी से निपटा जा सके और समय-समय पर इस तरह के मॉक अभ्यास द्वारा महत्वपूर्ण जीवन की रक्षा की जा सकेगी।
इस माक अभ्यास के दौरान विनोद राठौर तहसीलदार धार, सुनील त्रिपाठी जनरल मैनेजर, राजेश यादव सहायक निदेशक, शशांक शर्मा क्षेत्रीय प्रबंधक, लोकेन्द्र चंद्रा प्लांट मैनेजर भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड सहित स्टाफ और एनडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर सत्यजीत सिंह, रामबहादुर सिंह सहित कुल 32 रेस्कुअर एवं एसडीआरएफ व सिविल पुलिस के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Royal
CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!