संदीप चतुर्वेदी, शोभापुर। ‘ब्रेन डेड’ (‘Brain Dead’) घोषित नर्मदापुरम (Narmadapuram) के शोभापुर (Shobhapur) की पुष्पलता (Pushpalata) दो लोगों को नया जीवनदान दे गई हैं। उनकी एक किडनी (Kidney) भोपाल (Bhopal) तो दूसरी इंदौर (Indore) बुधवार को भेजी गई।
दरअसल पुष्पलता उनकी बेटी के घर भोपाल में थी] तभी 6 मई उन्हें चक्कर आया और वह बेहोश हो गई। परिजन बंसल अस्पताल (Bansal Hospital) लेकर पहुंचे जहां उनका डॉक्टरों ने उनका ‘ब्रेन डेड’ घोषित कर दिया। ऐसे में उनके परिजनों ने उनके अंगदान कर दूसरों को जीवन देने का सोचा। बुधवार की सुबह भोपाल के बंसल अस्पताल से इंदौर के शैल्बी अस्पताल (Shelby Hospital) तक ग्रीन कॉरिडोर (Green Corridor) बनाया गया। जिसमें 200 किमी का सफर तय कर पुष्पलता की किडनी को डॉक्टर (Doctor) की निगरानी में ले जाया गया। इंदौर में 19 वर्षीय युवती का किडनी ट्रांसप्लांट (Kidney Transplant) किया।
भोपाल से सुबह 6 बजे किडनी लेकर निकले थे, सुबह 8 बजे इंदौर पहुंचे। वहीं दूसरी किडनी भोपाल में डोनेट (Donate) की गई। पुष्पलता जैन के पति आर्मी (Army) से रिटायर्ड लखन लाल जैन और अमेरिका में निवासरत बेटे मनीष जैन ने फैसला किया कि अगर किसी को नई जिंदगी मिले, तो इससे बेहतर क्या हो सकता है। अस्पताल के डॉक्टरों के साथ चर्चा के बाद परिवार ने सहमति जताई। पुष्पलता की एक किडनी बंसल में भर्ती एक मरीज को मंगलवार रात ही ट्रांसप्लांट की गई है। वहीं एक किडनी को इंदौर भेजी गई है। इसके अलावा दोनों कॉर्निया (Cornea) हमीदिया अस्पताल ( Hamidia Hospital) को भेजी गई।