करोड़ों की सड़क बनने से मिलेगी झटकों से मुक्ति

Post by: Rohit Nage

इटारसी। गड्ढों के लिए कुख्यात ओवरब्रिज (Overbridge) पर अब नागरिकों को गड्ढों से मुक्ति मिलने वाली है। ओवरब्रिज का शहर तरफ का संपूर्ण हिस्सा ब्रिज कार्पोरेशन (Bridge Corporation) द्वारा डामरीकृत करना प्रारंभ कर दिया है और अगले कुछ दिन में यह हिस्सा लगभग सरपट दौडऩे लायक हो जाएगा। ब्रिज का हाईवे (Highway) वाला हिस्सा भी जल्द गड्ढों से मुक्त होगा।

यहां भी 965.96 लाख की लागत से पथरोटा (Pathrota) से बुधनी (Budhni) रोड पर डामरीकरण कार्य का शुभारंभ पिछले दिनों विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) ने किया है। इटारसी से बुदनी तक जर्जर हो चुके हाईवे सड़क की सूरत बदलना भी प्रारंभ हो गया है, जल्द ही यह रोड भी बदली नजर आएगी।

पिछले 19 जनवरी को विधायक ने पूजन करके कार्य का शुभारंभ किया था। सड़क नवीनीकरण का काम पथरोटा के पास आयुध निर्माणी बैरियर (Ordnance Factory Barrier) से प्रारंभ किया है। खास बात यह है कि पहली बार यह डाटा भी जुटाया गया है कि सड़क पर कहां-कहां पानी जमा होता है, जिससे सड़क जल्दी खराब हो रही है, उस स्थान पर ऊंचाई बढ़ाकर और चैंबर बनाकर पानी जमा होने से रोक सकेंगे।

ओवरब्रिज पर 600 मीटर सड़क बनेगी

यहां ओवरब्रिज पर ब्रिज से इटारसी तरफ करीब छह सौ मीटर सड़क पर डामरीकरण का काम प्रारंभ हो गया है और यह काम भी काफी कुछ कर लिया गया है। ब्रिज कार्पोरेशन के नागेश दुबे (Nagesh Dubey) का कहना है कि केवल इटारसी तरफ वाला हिस्सा हमारे कार्यक्षेत्र में है, जिसकी मरम्मत की जा रही है। इस हिस्से दोनों रोड पर डामरीकरण करने 14 लाख रुपए की मंजूरी मिली है। इस तरह से करीब 10 करोड़ से बनने वाली इन सड़कों के पूरा हो जाने के बाद राहगीरों को गड्डों से निजात मिलने वाली है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!