बस दुर्घटना : कलेक्टर सिंह ने घायल व्यक्तियों का स्वस्थ्य जाना

Post by: Aakash Katare

बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

इटारसी। कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह (Collector Narmadapuram Neeraj Kumar Singh) ने आज सुबह शासकीय अस्पताल पहुंचकर यहां बस दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों का स्वास्थ्य जाना।

उन्होंने इटारसी अस्पताल प्रबंधन को सभी घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने घायल हुए व्यक्तियों के परिजनों से भी आत्मीय चर्चा कर उन्हे बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दिलाने के लिए आश्वस्त किया।

इस दौरान अधीक्षक इटारसी अस्पताल श्री चौधरी, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी एवं तहसीलदार राजीव कहार, नायब तहसीलदार विनय रघुवंशी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

उल्लेखनीय की गत दिवस नेशनल हाईवे पर रेसलपुर में भोपाल से बैतूल की ओर जा रही यात्री बस डंपर वाहन से टकराने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। बस में 17 यात्री एवं डंपर चालक घायल हुए थे, जिन्हें उपचार के लिए इटारसी अस्पताल में भर्ती किया गया हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!